• Perkins India

दीपक कृष्ण शर्मा

कार्यक्रम समन्वयक

About

वर्तमान में, दीपक कृष्ण शर्मा उत्तर प्रदेश में कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए  पर्किन्स इंडिया में कार्यक्रम समन्वयक के रूप में कार्यरत हैं। वे २००५  से दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। शर्मा हेलेन केलर इंस्टिट्यूट फॉर द डेफ एण्ड डेफब्लाइन्ड से बधिरान्धता में प्रशिक्षित पेशेवर हैं तथा मानव संसाधन विकास (ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी रखते हैं। अभिभावक , पेशेवरों, और बधिरान्धता  से प्रभावित वयस्कों को मार्गदर्शन देने में उन्हें दक्षता प्राप्त है, तथा वे बधिरान्धता  से प्रभावित लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए माता-पिता और बधिरान्धता  से ग्रसित वयस्कों की क्षमता का विकास करने के काम में सक्रिय हैं। शर्मा ने पूरे भारत में कई स्थानीय माता-पिता समूहों को सहयोग देने में सहायक रहे हैं।

बधिरान्धता  में प्रशिक्षित संसाधन पेशेवर के तौर पर, शर्मा समग्र शिक्षा अभियान (एसएमएसए) के साथ बधिरान्धता  तथा बहु दिव्यांगता के विभिन्न विषयों पर विशेष शिक्षा अध्यापकों और सामान्य विद्यालय के अध्यापकों की क्षमताओं के विकास-संबंधी सत्र लेने में सक्रिय रहे अपने १६  वर्ष के कार्यकाल में, उन्होंने सेन्स इंटरनेशनल इंडिया (एसआईआई), रीहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया(आरसीआई), ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क (एचआरएलएन), तथा नैशनल असोसिएशन  फॉर द ब्लाइन्ड(एनएबी) जैसी संस्थाओं के साथ लखनऊ और दिल्ली में कार्य किया संस्थाओं के निरीक्षण करने हेतु वे आरसीआई के अभ्यागत विशेषज्ञ भी हैं। काम के प्रति शर्मा का नज़रिया सामाजिक तथा अधिकारों पर आधारित ढाँचे पर केंद्रित है, एवं उन्होंने बधिरान्धता  और बहु दिव्यांगता के मुद्दों पर कई प्रकाशनों में अपना योगदान दिया है।